बंद पड़े बैंक खाते में जमा पैसे हमें ब्याज समेत वापस मिलते हैं।       चलिए चलते हैं कैसे

अगर बैंक खाते में हम कोई लेनदेन ना रखें,तो वह खाता एक साल बाद इनएक्टिव हो जाता है।

ऐसे ही लगातार 2 साल तक कोई लेनदेन ना होने पर बैंक खाता डॉर्मेंट हो जाता है। ऐसी स्थिति में इस बैंक खाते पर से कोई निकासी नहीं हो सकती है।

बैंक खाता डॉर्मेंट हो जाने पर खाते में जमा रकम हम कैसे निकाल सकेंगे यह सवाल हमारे मन में जरूर आता है।

बंद पड़े बैंक खाते में जमा रकम पर बैंक के नियम अनुसार ब्याज मिलता रहता है।

जब भी हम बंद पड़े खाते को फिर से शुरू करवाते हैं,तब बैंक खाते में जमा रकम और उस पर मिला हुआ ब्याज उस खाते से हम निकाल सकते हैं।