2024 में निष्क्रिय खाता ऐसे शुरू करें | Dormant Meaning In Hindi

Dormant Bank Account Meaning In Hindi –

आज हम समझेंगे Dormant Meaning In Hindi।

Dormant Meaning In Hindi

डॉर्मेंट मतलब निष्क्रिय।

डॉर्मेंट शब्द हमे अक्सर बैंक में सुनाई पड़ता है। अगर हमारा कोई बैंक खाता काफी दिनों से बंद हो,तो बैंक उसे Dormant Account बोलती है। इस लेख के माध्यम से हम Dormant Account के बारे में सारी जानकारी प्राप्त करेंगें।

आज हमारे देश में कई सारे बैंक हैं। किसी न किसी कारनवश हम एक से ज्यादा बैंकों में अपना अकाउंट खुलवाते हैं। काम होने के बाद हम यह बैंक अकाउंट बंद नहीं करवाते हैं। और सभी खातों को इस्तेमाल में भी नहीं रखते हैं।12 महीनों से अधिक समय में किसी बैंक खातें में कोई भी ट्रांजैक्शन नहीं किया गया हो , तो बैंक उसे निष्क्रिय खाता – Inactive Account मानता है। बैंक खाते में पैसे जमा कराने और उसी खाते से पैसे निकालने जैसी गतिविधि को बैंक ट्रांज़ैक्शन कहते हैं। अगर किसी खाते में लगातार 24 महिनों तक किसी भी प्रकार का ट्रांज़ैक्शन न हुआ हो तो बैंक उस खाते को Dormant Account घोषित कर देता है। लगातार २ साल तक कोई भी गतिविधी ना होने से हमारा बैंक खाता निष्क्रिय हो जाता है।

डरने कि कोई आवश्यकता नहीं है।

जब भी हमारा बैंक खाता निष्क्रिय हो जाता है तो हम ना तो उस में कोई पैसे जमा करा सकते हैं और ना ही कोई रकम निकल सकते हैं। पैसे ना निकाल पाने से हमे थोड़ा दर लग सकता है। की हमारे पैसों का अब क्या होगा ? लेकिन डरने की कोई भी आवश्यकता नहीं है। क्योंकि ऐसे निष्क्रिय खातों में जमा पैसों पर बैंक के दर अनुसार ब्याज़ मिलता रहता है। जब हम निष्क्रिय खाता शुरु करवाते हैं , तो ब्याज के रकम के साथ हमें हमारे सारे पैसे वापस मिल जाते हैं। अगर आप का भी कोई बैंक अकाउंट सालों से निष्क्रिय पड़ा है और आप उसे फिर से शुरू कराना चाहते हैं। तो इस लेख की मदद से आप अपना Dormant Account आसानी से शुरु करवा सकते हैं।

डॉर्मेंट बैंक अकाउंट को शुरु कराने की प्रक्रिया –

डॉर्मेंट बैंक अकाउंट को शुरु कराने की प्रक्रिया काफी आसान है। इस के लिए आप को बस अपने बैंक शाखा में जा कर अकॉउंट एक्टिवेशन का आवेदन करना होता है। इस आवेदन के साथ आप को बैंक में KYC (Know Your Customer) देना होता है। KYC मतलब आप के पैन कार्ड ,आधार कार्ड की फोटोकॉपी। इन फोटोकॉपी पर आप के हस्ताक्षर अनिवार्य होते हैं। KYC के साथ बैंक आप से बैंक अकाउंट का पासबुक भी माँग सकता है। इन्ही सारे दस्तावेज़ों से आप का डॉर्मेंट बैंक अकाउंट एक्टिव हो जाता है।

Dormant Bank Account शुरु करने के लिए जरुरी कागज़ –

  1. पैन कार्ड की फोटोकॉपी
  2. आधार कार्ड की फोटोकॉपी
  3. बैंक पासबुक की फोटोकॉपी

डॉर्मेंट अकाउंट एक्टिवेशन चार्जेस –

डॉर्मेंट अकाउंट एक्टिवेशन के लिए किसी भी प्रकार के चार्जेस नहीं है। आवेदन और जरुरी कागज देने के बाद बैंक हमारे निष्क्रिय बैंक खाते को फिर से शुरु कराने की प्रक्रिया शुरु कर देता है। 1 से 2 बैंक कार्य दिनों में हमारा बैंक खाता शुरु हो जाता है ।

आखिर में आप से यही अनुरोध है की अपने खाते में कोई ना कोई गतिविधि रखिये और उसे निष्क्रिय होने से बचाइए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
RTGS का मतलब क्या है ?क्या आप को भी ‘स्टॉक स्टेटमेंट’ बनाने में परेशानी आ रही है ?