Sundry Debtors In Hindi & Sundry Creditors In Hindi

हम अगर अकाउंट के क्षेत्र के हो तो हम ने कई बार Sundry debtors & Sundry Creditors यह शब्द सुने होते है। इसके आलावा किसी भी बिज़नेस के लेखांकन में हम यह शब्द अक्सर सुनते हैं। Sundry Debtors In Hindi & Sundry Creditors In Hindi इन दोनों शब्दों का अर्थ क्या होता है, यह सरल भाषा में हम इस लेख के द्वारा जानेंगे। कर्ज़ा या लोन लेते समय हमें बैंक को लेनदारों और देनदारों की सूचि देनी पड़ सकती है। कॅश क्रेडिट याने की CC लोन लेते समय हमे यह जानकारी बैंक को देना अनिवार्य होता है। कॅश क्रेडिट लोन के लिए लगने वाले स्टॉक स्टेटमेंट में संड्री डेटर्स और संड्री क्रेडिटर्स की सूची आवश्यक होती है। इसी सूची की मदद से कॅश क्रेडिट लोन में ड्राइंग पॉवर निकाली जाती है। sundry creditors & sundry debtors के बिच का अंतर हमें मालूम होना जरुरी है।

संड्री डेटर्स & संड्री क्रेडिटर्स (Sundry Debtors In Hindi & Sundry Creditors In Hindi)

Sundry Debtors Sundry Creditors

संड्री डेटर्स (Sundry Debtors) –

संड्री डेटर्स (Sundry Debtors In Hindi) का आसान भाषा में मतलब है कंपनी के देनदार।

हमारी कम्पनी के देनदार मतलब जिनसे हमे पैसे लेने है। या जो लोग हमे पैसे देनेवाले है। हम ने जिन लोगों को उधारी में माल दिया है और जिनसे हमे उस माल के पैसे आने बाकि है वो सारे लोग हमारे देनदार है। वो हमे पैसे ‘देने’ वाले हैं इसीलिए वह हमारे देनदार।

संड्री क्रेडिटर्स (Sundry Creditors)-

संड्री क्रेडिटर्स (Sundry Creditors In Hindi ) का आसान भाषा में अर्थ है लेनदार।

हमारी कम्पनी के लेनदार मतलब जिन लोगों को हमसे पैसे लेने हैं। हमें जिन लोगों ने उधारी पे माल दिया है,वह सब हमारी कंपनी के लेनदार हैं। वो हम से पैसे ‘लेने’ वाले हैं इसीलिए वह हमारे लेनदार।

Difference Between Sundry Debtors and Sundry Creditors :

हम संड्री क्रेडिटर्स से वस्तुएँ तथा सेवाएँ खरीदते हैं,और संड्री डेटर्स को बेचते हैं । लेखांकन में ज्यादातर व्यवहार संड्री क्रेडिटर्स और संड्री डेटर्स के ही होते हैं। इसलिए दोनों का अंतर हमे ठीक से मालूम होना जरुरी है। नीचे दिए गए तालिका से हमे Sundry Debtors और Sundry Creditors इन दोनों का अंतर विस्तारपुर्वक समझने में मदद होगी।

संड्री डेटर्स (Sundry Debtors)

संड्री क्रेडिटर्स (Sundry Creditors)

संड्री डेटर्स – विभिन्न देनदार
देनदार – जिन्हे हमारी कंपनी को पैसे देने हैं।
संड्री क्रेडिटर्स – विभिन्न लेनदार
लेनदार – जिन्हे हमारी कंपनी से पैसे लेने हैं।
संड्री डेटर्स को वस्तुए / सेवाये दी जाती है।संड्री क्रेडिटर्स से वस्तुए /सेवाये ली जाती है।
संड्री डेटर्स से ऑर्डर लेते वक़्त
Sale Order – सेल ऑर्डर बनायीं जाती है।
संड्री क्रेडिटर्स को ऑर्डर देते वक़्त
Purchase Order – परचेस ऑर्डर बनायीं जाती है।
संड्री डेटर्स को Bills Receivable भी कहा जाता है।संड्री क्रेडिटर्स को Bills Payable भी कहा जाता है।

Sundry Debtors – Current Assets
संड्री डेटर्स मतलब कंपनी की वर्तमान संपत्ति

Sundry Creditors – Current Liabilities
संड्री क्रेडिटर्स मतलब कंपनी के वर्तमान दायित्व

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
RTGS का मतलब क्या है ?क्या आप को भी ‘स्टॉक स्टेटमेंट’ बनाने में परेशानी आ रही है ?