About

BankBapu.com

आप इस ब्लॉग में बैंकिंग और लोन के सम्बंधित सभी जानकारी काफी आसान शब्दों में पाएँगे |

बैंक से जुड़ी जानकारी –

जब भी आप किसी काम से बैंक जाते हो। तो हर काम के लिए कोई न कोई फॉर्म जरुर भरना पड़ता है। जैसे मान लो की आप को बैंक में पैसे जमा करने हो तो उसका फॉर्म भरना पड़ता है। ठीक ऐसे ही पैसे निकालने,खाते में कोई सेवाएँ शुरु करने या बंद करने के लिए अलग अलग फॉर्म भरने पड़ते है। पहले पहले तो हमे हर फॉर्म की जानकारी नहीं होती। बैंक के अफ़सर से पूछो तो कई बार भीड़ ज्यादा होने के कारन वह हमारी मदद नहीं कर पाते है।
फिर भी अगर हम बैंक के अफसर पूछते है की यह फॉर्म कैसे भरना है तो वे बोलते है की,’फॉर्म को पढ़ कर जहाँ जहाँ खाली दिख रहा है वह भर दीजिये।’ ऐसे में आप फॉर्म पड़ते हो। लेकिन पढ़ कर भी ज्यादा कुछ समाज में नहीं आता है। आप देखते हो बैंक में भीड़ काफी है। बैंक के बाबू भी व्यस्त चल रहे है। आप को तो फॉर्म भरना है। पर समझ में नहीं आ रहा है की कैसे भरे। इस स्थिती में आप क्या करेंगे ? किससे पूछेंगे ?

बैंकबापू क्या है ?

बचपन में अगर कुछ ना समझे तो हम अपने पिताजी से पूछ लेते थे।और हमारे पिताजी आसान भाषा में सारी जानकारी देकर समझाते थे। अभी हम बड़े हो चुके हैं तो हर जगह पर अपने पिताजी को नहीं ले जा सकते।और ऐसा भी नहीं की बैंक की सारी बातें हम सभी के पिताजी को पूरी तरह से मालूम हो। अभी इस परिस्थिती में कोई तो बापू हो जो हमे सही जानकारी आसान भाषा में उपलब्ध कराये।
BankBapu.com वही बापू है जो बैंक की हर चीज़ की जानकारी रखता है। आगे से आप को बैंक सम्बन्धी कोई भी जानकारी चाहिए तो बैंकबापू से पूछिए।
बैंक सम्बन्धित सारी जानकारी आप बैंकबापू से आसानी से जान पाएँगे।
पैसे निवेश करने पर कौन सा बैंक कितना ब्याज़ देता है। ऋण पर किस बैंक का ब्याज सब से कम है। इस तरह की सारी जानकारी आप BankBapu.com से जानेंगे।

Scroll to Top
RTGS का मतलब क्या है ?क्या आप को भी ‘स्टॉक स्टेटमेंट’ बनाने में परेशानी आ रही है ?