माय ज़ोन क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन शॉपिंग पर होनेवाले फायदे (Axis Bank My Zone Credit Card Benefits In Hindi) –
1) स्विगी पर तत्काल 120 रुपये की सीधी छूट –
स्विगी कंपनी ऑनलाइन आर्डर करने पर खाना पहुंचाती है। एक्सिस बैंक माय ज़ोन क्रेडिट कार्ड (Axis Bank My Zone Credit Card) का सबसे बड़ा फायदा यह है की, स्विगी कंपनी के ऍप से खाना मंगाते समय एक्सिस बैंक माय ज़ोन क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 120 रुपये की सीधी छूट मिलेगी।
- इस डिस्काउंट का लाभ लेने के लिए स्विगी ऍप में पेमेंट विकल्प में AXIS120 कोड का इस्तेमाल करना होता है।
- हर आर्डर पर अधिकतम 120 रुपये की छूट प्राप्त होती है।
- कम से कम 500 रुपये के आर्डर पर ही यह ऑफर लागु होता है।
- हर उपयोगकर्ता एक महीने में 2 बार ही इस ऑफर का लाभ उठा सकता है।
- हल्दीराम के रेस्टॉरंट पर यह ऑफर लागू नहीं है।
- रेस्टॉरंट से ऑनलाइन खाना मंगाते समय स्विगी द्वारा दिए जानेवाले बाकि ऑफर्स के साथ वाले पर यह ऑफर लागू रहेगा।
- स्विगी पर खाना मंगाते समय कई बार एक से ज्यादा ऑफर्स मौजूद होते है। बैंक,वॉलेट,फिनटेक जैसे अन्य पक्षों द्वारा दिए गए ऑफर्स के साथ यह ऑफर लागु रहेगा।
2)पेटीएम (Paytm) से मूवी टिकट बुकिंग पर एक टिकट पे दूसरा टिकट मुफ़्त ऑफर –
एक्सिस बैंक माय ज़ोन क्रेडिट कार्ड (Axis Bank My Zone Credit Card) द्वारा पेटीएम (Paytm) पर मूवी टिकट खरीद सकते है।
ऐसा करने पर आप को एक टिकट खरीदने पर दूसरे टिकट पर 100 % की छूट मिलेगी।मतलब एक टिकट पे दूसरा बिलकुल फ्री।
- इस ऑफर के चलते हर महीने अधिकतम छूट 200 रुपये मिल सकती है।
- यह छूट पाने के लिए पेमेंट करते समय AXIS200 कूपन कोड का इस्तेमाल करना होगा।
- मूवी ट्रांज़ैक्शन पर कोई अन्य रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं मिलेंगे।
3)अजिओ (AJIO) पे शॉपिंग पर 1000 रुपये तक की छूट –
अजिओ (AJIO) ऍप पे 2999 रुपये से ऊपर की खरीद एक्सिस बैंक माय ज़ोन क्रेडिट कार्ड (Axis Bank My Zone Credit Card) से करने पर 1000 रुपये तक की छूट प्राप्त होगी।
- इस छूट का लाभ उठाने के लिए आप को AJIOAXISMZ इस कूपन कोड का इस्तेमाल करना है।
- यह ऑफर 01/05/2023 से शुरु है। यह ऑफर चुनिंदा स्टाइल्स पर मौजूद है। और इसकी अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
माय ज़ोन क्रेडिट कार्ड के साथ मिलनेवाले प्रीमियम मेम्बरशिप और अन्य मुफ्त लाभ (Axis Bank My Zone Credit Card Benefits In Hindi) –
4)सोनीलिव (SonyLiv) की 1 साल की प्रीमियम मेंबरशिप फ्री –
एक्सिस बैंक माय ज़ोन क्रेडिट कार्ड (Axis Bank My Zone Credit Card) जारी होने के पहले 30 दिनों के भीतर आप को कार्ड द्वारा पहला खर्च करना होता है। इसी के साथ आप को सोनीलिव (SonyLiv)की 999 रुपये की प्रीमियम वार्षिक मेंबरशिप मिलती है।
- इस ऑफर के पात्र ग्राहकों को कार्ड जारी करने के 45 दिनों के भीतर वाउचर कोड मिल जाता है। यह वाउचर कोड एक्सिस बैंक माय ज़ोन क्रेडिट कार्ड (Axis Bank My Zone Credit Card) के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस द्वारा आता है।
- एक्सिस बैंक माय ज़ोन क्रेडिट कार्ड (Axis Bank My Zone Credit Card) जारी होने से एक साल में इसी कार्ड से 1,50,000 रुपये खर्च करने पर सोनीलिव (SonyLiv) की वार्षिक मेंबरशिप नवीकृत हो जाती है।
- क्रेडिट कार्ड से किराया भरना,कार्ड से वॉलेट हस्तांतरण द्वारा पैसे निकालना आदि खर्चे इस ऑफर में ग्राह्य नहीं माने जाते है।
- कार्ड से किये गए खर्चों के पुरे पैसे भरने पर ही यह ऑफर लागु होता है।
- इस ऑफर के पात्र ग्राहकों को कार्ड के नवीकरण की फी भरने के 60 दिनों के बाद एस एम एस द्वारा वाउचर कोड भेजा जाता है।
5)एयरपोर्ट विश्रामगृह का लाभ (Complimentary Lounge Access) –
- आप प्रति कैलेंडर वर्ष (जनवरी से दिसंबर) 3 महीनों में 1 बार भारत के चुनिंदा एयरपोर्ट पर लाउंज याने विश्रामगृह में ठहरने का लाभ मुफ्त में उठा सकते है।
- 3 महीनों में एक्सिस बैंक माय ज़ोन क्रेडिट कार्ड (Axis Bank My Zone Credit Card) से 50000 रुपये ख़र्चने के पश्चात आप इस ऑफर का लाभ उठा सकते है।
- वीज़ा और मास्टरकार्ड धारकों के लिए यह ऑफर भारत के 6 हवाई अड्डों पर मौजूद है।
माय ज़ोन क्रेडिट कार्ड से खर्च करने पर मिलने वाली छूट और रिवार्ड्स (Axis Bank My Zone Credit Card Benefits In Hindi)
6)फ्यूल सरचार्ज (इंधन अधिभार) में 1% की छूट –
भारत के सभी पेट्रोल पंप पे क्रेडिट कार्ड से फ्यूल खरीदने पर लगनेवाला इंधन अधिभार एक्सिस बैंक माय ज़ोन क्रेडिट कार्ड (Axis Bank My Zone Credit Card) पे वापस होगा।
- यह ऑफर 400 से 4000 तक के व्यवहारों पे मौजूद है।
- इस ऑफर के में प्रति बिलिंग सायकल में ज्यादा से ज्यादा 400 रुपये का लाभ मिलेगा। मतलब इंधन अधिभार के वापसी के माध्यम से हर महीने 400 रुपये तक कम हो जाएंगे।
- इस ऑफर के माध्यम से 1% फ्यूल सरचार्ज वेवर (इंधन अधिभार छूट) सभी पेट्रोल पम्पस पर मिलेगा।
- सरचार्ज पर लगनेवाली GST अप्रतिदेय होती है। मतलब सरचार्ज पर लगनेवाली GST हमें भरनी होगी,GST परकोई छूट नहीं है।
7)EDGE रिवार्ड्स प्राप्त करें –
- 200 रुपये के खर्च पर 4 एज रिवॉर्ड पॉंइटस (EDGE REWARD POINTS) प्राप्त होंगे।
- रिवॉर्ड रिडेम्पशन विकल्प के लिए एज रिवॉर्ड कैटलॉग को देखें।
- मूवी,फ्यूल,इन्शुरन्स,वॉलेट,रेंट पेमेंट,यूटिलिटीज,ज्वेलरी,एजुकेश,गवर्नमेंट इंस्टिटूशन और ईएमआई (EMI) ट्रांज़ैक्शन पर कोई रिवॉर्ड पॉइंट नहीं मिलेंगे।
8)भोजन का आनंद (Dining Delights) –
एक्सिस बैंक के भोजन का आनंद (Dining Delights) कार्यक्रम के तहत स्वादिष्ट भोजन का आस्वाद ले सकते है। एक्सिस बैंक के भारत के रेस्टॉरंट पार्टनर्स के पास आप को खाने पे 15 % तक की छूट प्राप्त होगी।
- इस ऑफर में आप को 15 % और 500 रुपये तक की छूट प्राप्त होगी।
- कम से कम 2500 रुपये तक के खर्च पर यह ऑफर लागु होगी।
- हर कार्ड पर हर महीने में एक बार आप इस ऑफर का लाभ उठा सकते है।
माय ज़ोन क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले अन्य लाभ (Axis Bank My Zone Credit Card Benefits In Hindi) –
9)अपने खरीद को ईएमआई (EMI) में बदलें –
- एक्सिस बैंक माय ज़ोन क्रेडिट कार्ड (Axis Bank My Zone Credit Card) द्वारा खर्च किये 2500 रुपये के ऊपर के किसी भी ट्रांज़ैक्शन को बड़े ही आसानी से ईएमआई (EMI) करवा सकते है।
10)नेटवर्क ऑफर्स –
मास्टरकार्ड धारको के लिए लोकप्रिय ब्रांड्स पर विभिन्न प्रकार के ऑफर्स प्राप्त करने के लिए मास्टरकार्ड शॉप पर्क पर लोग इन करें।
11)सभी ट्रांज़ैक्शन पर सुरक्षितता –
नकली और स्किम्मिंग धोखाधड़ी से बचने के लिए EMV सर्टिफाइड चिप द्वारा निर्मित क्रेडिट कार्ड सुरक्षा को बढ़ाता है। एक्सिस बैंक के सभी क्रेडिट कार्ड्स चिप और पिन से पूरी तरह से सुरक्षित है।