मात्र 1 रुपया खर्चने पे मिलेगा 2500 रुपये का कैशबैक । axis bank privilege credit card benefits in hindi

एक्सिस बैंक प्रिविलेज क्रेडिट कार्ड के
साथ मिलनेवाले लाभ (axis bank privilege credit card benefits in hindi)

अनुक्रम दिखाएँ
एक्सिस बैंक कार्ड एक्टिवेशन के फायदे –

एक्सिस बैंक प्रिविलेज क्रेडिट कार्ड (axis bank privilege credit card benefits in hindi) का सबसे बड़ा फायदा यही है। कार्ड को एक्टिवेट करते है आप को 12500 एज रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे। जिनकी कीमत 2500 रुपये होती है। इस लाभ का फायदा उठाने की एक्सिस बैंक की कुछ शर्ते इस तरह है।

कार्ड इशू होने के 30 दिनों के भीतर आप को कार्ड से पहला खर्च करना है।

एक्सिस बैंक प्रिविलेज कार्ड की पहले साल की फी 1500 + GST का भुगतान करना होगा।

खर्चा कितने रुपये का हो इस की कोई सीमा नहीं है। मात्र 1 रुपये का खर्च कर के आप यह लाभ ले सकते हो।जिस किसी को यह कार्ड मुफ्त में मिला हो,मतलब पहले साल की फी माफ़ कर दी गयी हो उन कस्टमर्स को यह लाभ प्राप्त नहीं होगा।

कार्ड के साथ मिलाने वाली सुरक्षा –

एक्सिस बैंक प्रिविलेज क्रेडिट कार्ड (axis bank privilege credit card) के साथ आप को बीमा भी मिलता है।
इस के तहत आप को 5 प्रकार की सुरक्षितता मिलती है।

खरीद पर 1 लाख की सुरक्षा
1 लाख का क्रेडिट शिल्ड
परदेश यात्रा दर्मियान 300 USD तक की दस्तावेज़ सुरक्षा
चेक-इन बैगेज के देरी में 300 USD तक की सुरक्षा
चेक-इन बैगेज के खो जाने पे 500 USD तक की सुरक्षा

1)खरीद पर 1 लाख की सुरक्षा –

एक्सिस बैंक प्रिविलेज क्रेडिट कार्ड (axis bank privilege credit card) से शॉपिंग करने पर ख़रीदे उत्पाद/वस्तू पर आप को 1 लाख की सुरक्षा प्राप्त होगी।
आसान शब्दों में अगर आप एक्सिस बैंक प्रिविलेज क्रेडिट कार्ड (axis bank privilege credit card) से कुछ सामान खरीदते है। जैसे की रेफ्रिजरेटर,वॉशिंग मशीन,फर्निचर जैसी चीजे। इन सारी चीजों पर आप को चोरी या आग से नुकसान होना जैसी दुर्घटना होने पे सुरक्षा मिलती है। इस लाभ के तहत आप की 1 लाख तक की खरीद सुरक्षित रहती है।

यह लाभ आप के खरीद से 90 दिनों तक रहता है। ख़रीदे गए सामान का पक्का जीएसटी बिल आवश्यक होता है। चोरी होने या आग से नुकसान होने पर 7 दिन के अंदर इसकी जानकारी बैंक को देना अनिवार्य है। जो भी दुर्घटना हुई है उसका सरकारी कागज साथ में आवश्यक होता है। जैसे अगर चोरी हुई हो तो आप को पुलिस एफआयआर की कॉपी बैंक को देनी होगी। और आग जैसी दुर्घटना में आप को फायर ब्रिगेड़ से दस्तावेज़ जरुरी है। ज्वेलरी शॉपिंग इस लाभ में समाविष्ट नहीं है।

2)1 लाख का क्रेडिट शिल्ड –

एक्सिस बैंक प्रिविलेज क्रेडिट कार्ड (axis bank privilege credit card) के साथ आप को 1 लाख का क्रेडिट शिल्ड मिलता है। इस लाभ के तहत अगर आप की दुर्घटना (accidental death) में मौत हो जाती है तो आप के कुल शेष (Outstanding Balance) में से 1 लाख रूपया बैंक की और से माफ़ हो जाएगा।
एक्सिस बैंक प्रिविलेज क्रेडिट कार्ड (axis bank privilege credit card) धारक की दुर्घटनावश मौत के बाद उसका मृत्‍यु प्रमाण-पत्र बैंक में देना जरुरी है।

3)परदेश यात्रा दर्मियान 300 USD तक की दस्तावेज़ सुरक्षा –

मान लो एक्सिस बैंक प्रिविलेज क्रेडिट कार्ड (axis bank privilege credit card) धारक व्यक्ति परदेश यात्रा पे गयी है। और इस यात्रा दर्मियान उस व्यक्ति के यात्रा दस्तावेज़ खो गए। जैसे की पासपोर्ट,विसा इ। ऐसी परिस्थिति में एक्सिस बैंक कार्ड धारक को 300 USD मुआवज़ा देती है। यह लाभ पाने के लिए आप को परदेश यात्रा की टिकट एक्सिस बैंक प्रिविलेज क्रेडिट कार्ड (axis bank privilege credit card) से खरीदी होना अनिवार्य है।

अभी आप को लग रहा होगा की मुआवज़ा रुपियों के आलावा USD – अमरिकी चलन में क्यों है ? ऐसा इसी लिए है की, यह सुरक्षा बस अंतरराष्ट्रीय यात्रा में शामिल है।अंतरराष्ट्रीय लाभ होने के कारन एक्सिस बैंक इस का मुआवज़ा अमरीकी चलन स्वरुप में देती है। घरेलू यात्रा में यह लाभ नहीं है।

4)चेक-इन बैगेज के देरी में 300 USD तक की सुरक्षा –

अंतरराष्ट्रीय यात्रा के दर्मियान अगर आप का सामान चेक-इन से देरी से मिलता है तो आप को एक्सिस बैंक से 300 USD का सुरक्षा लाभ मिलेगा।
यह लाभ पाने के लिए आप को अपने परदेश यात्रा की टिकट एक्सिस बैंक प्रिविलेज क्रेडिट कार्ड (axis bank privilege credit card) से खरीदनी जरुरी है।
कपडे और प्रसाधन का सामान खरीदने के लिए आप को यह 300 USD मिलते है। देरी से मिलने वाला सामान भी आप ने एक्सिस बैंक प्रिविलेज क्रेडिट कार्ड (axis bank privilege credit card) से ख़रीदा होना आवश्यक है। इस सामान का पक्का बिल आप के पास होना जरुरी है।

5)चेक-इन बैगेज के खो जाने पे 500 USD तक की सुरक्षा –

अंतरराष्ट्रीय यात्रा के दर्मियान अगर आप का सामान चेक-इन से खो जाता है। तो आप को एक्सिस बैंक से 500 USD का सुरक्षा लाभ मिलेगा।
यह लाभ पाने के लिए आप को अपने परदेश यात्रा की टिकट एक्सिस बैंक प्रिविलेज क्रेडिट कार्ड (axis bank privilege credit card) से खरीदनी जरुरी है।
खोया हुआ सामान भी आप ने एक्सिस बैंक प्रिविलेज क्रेडिट कार्ड (axis bank privilege credit card) से ख़रीदा होना आवश्यक है। इस सामान का पक्का बिल आप के पास होना जरुरी है।

एक्सिस बैंक प्रिविलेज क्रेडिट कार्ड पर सालाना मिलनेवाले लाभ (axis bank privilege credit card benefits in hindi)

खर्च के पड़ाव का फायदा –

एक साल में 2,50,000 रुपए खर्चने पर आप को 10000 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे। इस 10000 रिवॉर्ड पॉइंट्स की कीमत 2000 रुपए होती है।

रेंट ,वॉलेट,ज्वेलरी,गवर्नमेंट सेवाएं,बीमा ,यूटिलिटीज,इंधन,एजुकेशनल सेवाएं मतलब टूशन फीस और स्कूल /कॉलेज फीस जैसे ट्रांज़ैक्शन इस पड़ाव में शामिल नहीं है।

वार्षिक लाभ –

एक्सिस बैंक प्रिविलेज क्रेडिट कार्ड (axis bank privilege credit card) की वार्षिक फी 1500+GST है। पर एक साल में एक्सिस बैंक प्रिविलेज क्रेडिट कार्ड (axis bank privilege credit card) से 5,00,000 रुपए खर्च करने पर यह वार्षिक फी माफ़ हो जाएगी।

इंधन,वॉलेट,गवर्नमेंट सेवाएं,रेंट,बीमा ,यूटिलिटीज,ज्वेलरी,एजुकेशनल सेवाएं मतलब टूशन फीस और स्कूल /कॉलेज फीस जैसे ट्रांज़ैक्शन इस में शामिल नहीं है।

एक्सिस बैंक प्रिविलेज क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड लाभ (axis bank privilege credit card benefits in hindi)

फ्यूल सरचार्ज (इंधन अधिभार) में 1% की छूट –

भारत के सभी पेट्रोल पंप पे क्रेडिट कार्ड से फ्यूल खरीदने पर लगनेवाला इंधन अधिभार एक्सिस बैंक प्रिविलेज क्रेडिट कार्ड (axis bank privilege credit card) पे वापस होगा।

इस ऑफर के माध्यम से 1% फ्यूल सरचार्ज वेवर (इंधन अधिभार छूट) सभी पेट्रोल पम्पस पर मिलेगा।
यह ऑफर 400 से 4000 तक के व्यवहारों पे मौजूद है।
इस ऑफर के में प्रति बिलिंग सायकल में ज्यादा से ज्यादा 400 रुपये का लाभ मिलेगा। मतलब इंधन अधिभार के वापसी के माध्यम से हर महीने 400 रुपये तक कम हो जाएंगे।
सरचार्ज पर लगनेवाली GST अप्रतिदेय होती है। मतलब सरचार्ज पर लगनेवाली GST हमें भरनी होगी,GST पर कोई छूट नहीं है।

EDGE रिवार्ड्स प्राप्त करें –

200 रुपये के खर्च पर 10 एज रिवॉर्ड पॉंइटस (EDGE REWARD POINTS) प्राप्त होंगे।
रिवॉर्ड रिडेम्पशन विकल्प के लिए एज रिवॉर्ड कैटलॉग को देखें।
ज्वेलरी,फ्यूल,इन्शुरन्स,वॉलेट,रेंट पेमेंट,यूटिलिटीज,ज्वेलरी,एजुकेश,गवर्नमेंट इंस्टिटूशन और ईएमआई (EMI) ट्रांज़ैक्शन पर कोई रिवॉर्ड पॉइंट नहीं मिलेंगे।

एक्सिस बैंक प्रिविलेज क्रेडिट कार्ड से खर्च के अनुसार लाभ (axis bank privilege credit card benefits in hindi)

एयरपोर्ट विश्रामगृह का लाभ (Complimentary Lounge Access) –

आप प्रति कैलेंडर वर्ष (जनवरी से दिसंबर) 3 महीनों में 2 बार भारत के चुनिंदा एयरपोर्ट पर लाउंज याने विश्रामगृह में ठहरने का लाभ मुफ्त में उठा सकते है।
3 महीनों में एक्सिस बैंक प्रिविलेज क्रेडिट कार्ड (axis bank privilege credit card) से 50000 रुपये ख़र्चने के पश्चात आप इस ऑफर का लाभ उठा सकते है। वीज़ा और मास्टरकार्ड धारकों के लिए यह ऑफर भारत के 6 हवाई अड्डों पर मौजूद है।

इस लाभ में आप बेंगलुरु में 2 ,चेन्नई में 2 ,मुम्बई में 2 ,दिल्ली में 3 ,कोलकाता में 1 ,हैदराबाद में 1 ऐसे कुल मिला कर 11 एयरपोर्ट विश्रामगृह का लाभ मुफ्त में ले सकते है।

भोजन का आनंद (Dining Delights) –

एक्सिस बैंक के भोजन का आनंद (Dining Delights) कार्यक्रम के तहत स्वादिष्ट भोजन का आस्वाद ले सकते है।आप एक्सिस बैंक प्रिविलेज क्रेडिट कार्ड (axis bank privilege credit card) के साथ ईज़ीडायनर(EazyDiner) के माध्यम से 10,000 से ज्यादा रेस्टॉरंट में 800 रुपये की छूट प्राप्त कर सकते है। एक्सिस बैंक के भारत के रेस्टॉरंट पार्टनर्स के पास आप को खाने पे 25 % तक की छूट प्राप्त होगी।

इस ऑफर में आप को 25 % और 800 रुपये तक की छूट प्राप्त होगी।
कम से कम 2500 रुपये तक के खर्च पर यह ऑफर लागु होगी।
हर कार्ड पर हर महीने में एक बार आप इस ऑफर का लाभ उठा सकते है।

ऑफर का लाभ ऐसे उठाएँ –

ईज़ीडायनर (EazyDiner) पर जाकर एक्सिस बैंक डाइनिंग प्रोग्राम के माध्यम से अपनी टेबल आसानी से बुक करें।
इजीपे (PayEazy) के माध्यम से इस बिल का भुगतान करें।
यह भुगतान करते समय एक्सिस बैंक प्रिविलेज क्रेडिट कार्ड (axis bank privilege credit card) का इस्तेमाल करें।

यह लाभ एक्सिस बैंक प्रिविलेज क्रेडिट कार्ड (axis bank privilege credit card) पे 30 जून 2025 तक मौजूद रहेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top