अगर किसी बैंक खाते में ज्यादा दिनों तक कोई लेनदेन ना हो,तो बैंक उस खाते को डॉर्मेंट कर देता है।

डॉर्मेंट मतलब निष्क्रिय  डॉर्मेंट बैंक खाते में ना तो हम पैसे भर सकते हैं ना ही उसमें से पैसे निकाल सकते हैं।

हमारा बैंक खाता डॉर्मेंट हो जाए,तो उसमें रखे हुए पैसे हमें कैसे प्राप्त होंगे। यह बहुत ही दिक्कत वाली बात हो जाती है। 

इसमें ज्यादा परेशान होने वाली कोई भी बात नहीं है, क्योंकि डॉर्मेंट अकाउंट में रखे हुए पैसे हम आसानी से निकाल सकते हैं।

इसके लिए हमें बैंक में केवाईसी जमा करके उस बैंक खाते को एक्टिव करना होता है।

 बैंक खाते को एक्टिव करते ही हम उसमें रखी हुई रकम निकाल सकते हैं।

डॉर्मेंट अकाउंट फिर से शुरु करने के बारे में पूरी जानकारी के लिए यह लेख जरूर पढ़ें।