एईपीएस (AePS) क्या है ?
एईपीएस (AePS) एक ऐसी व्यवस्था है जो आधार नंबर और बायोमेट्रिक सत्यापन द्वारा वित्तीय लेन-देन करने की सुविधा प्रदान कराती है। आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AePS), नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा विकसित प्रणाली है।
Aadhaar Enabled Payment System (AePS)
आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम
आधार सक्षम भुगतान प्रणाली
देश के सभी नागरिकों को बैंकिंग सुविधाओं का लाभ देना AePS के पीछे का मुख्य लक्ष्य है।अभी भी भारत के हर कोने में एटीएम सुविधा नहीं पहुँच पायी है। एटीएम से पैसे निकालना ,मिनी स्टेटमेंट निकालना ,बैलेंस की जानकारी लेना यह सारे लाभ सभी व्यक्ति नहीं ले पाते थे। इसी समस्या को खत्म करने के भारत सरकार ने AePS प्रणाली की शुरुवात की है। सभी भारतीय डाक कार्यालयों में AePS सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध है। AePS वित्तीय व्यवहार की एक सुरक्षित प्रणाली है। AePS प्रणाली के माध्यम से हम सुरक्षित तरीके से वित्तीय लेन देन कर सकते है।
एईपीएस (AePS)के लाभ –
AePS में प्रत्यक्ष बैंकिंग सेवाएँ और अन्य सेवाएँ शामिल है।
एईपीएस (AePS) से मिलने वाली प्रत्यक्ष बैंकिंग सेवाएँ –
निचे दी गयी सारी सेवाएँ हम AePS से प्राप्त कर सकते है।
1) नकद जमा –
AePS सुविधा से आप अपने बैंक खाते में पैसे जमा कर सकते है। इसके लिए आप को आधार नंबर,बैंक का नाम,और बायोमेट्रिक से फिंगर प्रिंट देना होता है। इन 3 चीजों के साथ आप अपने बैंक खाते में पैसे जमा कर सकते है।
2) नकद निकासी –
AePS सुविधा से आप अपने बैंक खाते में पैसे निकाल सकते है। आधार नंबर,बैंक का नाम और बायोमेट्रिक से फिंगर प्रिंट देकर आप आपने बैंक से 10000 तक की राशि निकाल सकते है।
3) बैलेंस पूछताछ –
अगर आप को अपने बैंक में कितने पैसे है यह जानकारी चाहिए तो आप AePS सुविधा के माध्यम से जान सकते है। जिस बैंक का बैलेंस की जानकारी आप को चाहिए उस बैंक खाते से आप का आधार नंबर लिंक होना अनिवार्य है। बैलेंस पूछताछ के लिए भी आप को आधार नंबर,बैंक का नाम और बायोमेट्रिक से फिंगर प्रिंट देना होता है।
4) मिनी स्टेटमेंट –
एईपीएस (AePS) सुविधा से आप अपने बैंक का मिनी स्टेटमेंट भी निकाल सकते है। मिनी स्टेटमेंट से आप के पिछले 5 लेन-देन की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
5) आधार से आधार फंड ट्रांसफर –
एईपीएस (AePS) सुविधा से आप के खाते से दूसरे व्यक्ति के खाते में पैसे भेज सकते है। यह सेवा आधार से आधार काम करती है।
6) प्रमाणीकरण –
आप के बैंक में आधार नंबर लिंक है की नहीं,यह भी आप इस सुविधा से आसानी से जान सकते है।
7) भीम आधार भुगतान –
एईपीएस (AePS) सुविधा के माध्यम से आप भीम आधार भुगतान भी कर सकते है।
एईपीएस (AePS) से मिलने वाली अन्य सेवाएँ –
बैंकिंग के आलावा भी अन्य सेवाएँ AePS से मिलती है।
1) ईकेवाईसी
2)आधार सीडिंग स्थिति
3)सर्वश्रेष्ठ फिंगर डिटेक्शन
4) टोकनीकरण
5)डेमो प्रामाणिक
एईपीएस (AePS) कैसे काम करता है ?
एईपीएस (AePS) सुविधा का लाभ उठाना काफी आसान है। इस के लिए आप को नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाना जरुरी है। भारत के सभी पोस्ट ऑफिसेस में AePS सुविधा सक्रिय है। AePS माध्यम से आप क्या करना चाहते है यह पोस्ट के अधिकारी को बताइए। एईपीएस (AePS) करने के लिए माइक्रो एटीएम (Mirco ATM) डिवाइस की आवश्यकता होती है। माइक्रो एटीएम (Mirco ATM) दिखने में कार्ड स्वाइप मशीन की तरह होता हैऔर इसके साथ फिंगरप्रिंट स्कैनर भी आता है। इसी फिंगरप्रिंट स्कैनर पे आप का बायोमेट्रिक सत्यापन (Biometric Verification) होता है।
पैसे जमा करना,पैसे निकालना,बैलेंस की जानकारी,मिनी स्टेटमेंट ,फण्ड ट्रान्सफर इस में से आप को जिस सेवा का लाभ लेना है। वह आप को पोस्ट अधिकारी को बताना है। इसके बाद आप को अपना मूल आधार कार्ड पोस्ट अधिकारी को दिखाना है। उस पे लिखा आधार नंबर माइक्रो एटीएम (Mirco ATM) में दर्ज करने के बाद आप को अपने बैंक का नाम बताना है।
आप ने जो भी बैंक का नाम बताया है उस से आप का आधार कार्ड नंबर लिंक अनिवार्य है। अगर आप का आधार आप के बैंक से लिंक नहीं होगा तो आप AePS सेवा का लाभ नहीं उठा सकते।
अभी मन लो की आप को पैसे निकालने है तो वह राशि पोस्ट अधिकारी को बताइए।आप ने बताई राशि दर्ज करने के बाद अधिकारी आप के फिंगरप्रिंट बायोमेट्रिक डिवाइस से प्रमाणित करेंगे। बायोमेट्रिक डिवाइस पर फिंगरप्रिंट प्रमाणित होते ही आप का ट्रांज़ैक्शन पूरा हो जायेगा।
सामान्यतः यह प्रक्रिया कुछ सेकण्ड्स में पूरी हो जाती है। किसी तकनीकि समस्या के कारन सर्वर डाउन हो तो AePS प्रणाली में समय लग सकता है। आप का ट्रांसक्शनपुरा होने पर आप के खाते से निकली राशि और इस लेनदेन की रसीद मिल जाएगी।