ऑटो स्वीप फैसिलिटी द्वारा 2024 में बचत खाते पे मिलेगा एफडी का ब्याज (Auto Sweep Facility)
जैसा की हम सब जानते हैं,बचत खाते (Savings Account) में ब्याज़ दर काफी कम होता है। एफडी (FD) करने पर बचत खाते से ज़्यादा ब्याज मिलता है। लेकिन एफडी करने में भी कुछ समस्याएं है।जैसे की एफडी कॉलेबल करें या नॉन कॉलेबल करें। और अगर कभी पैसे की जरुरत हो तो पैसे कैसे मिलेंगें ? ऑटो स्वीप फैसिलिटी(Auto Sweep Facility)इन्ही सारी समस्याओं का तोड़ होता है। आज हम इस लेख के माध्यम से ऑटो स्वीप फैसिलिटी(Auto Sweep Facility) की पूरी जानकारी प्राप्त करेंगें।
ऑटो स्वीप फैसिलिटी(Auto Sweep Facility) क्या होता है ?
ऑटो स्वीप फैसिलिटी(Auto Sweep Facility) मतलब बचत खाते (Savings Account) में जमा पैसों पर एफडी (FD) का ब्याज़ मिलने की सुविधा। यह सुविधा काफी आसान और फायदेमंद है। इस सुविधा के माध्यम से हम जब चाहे एफडी (FD) कर सकते है। और जब मन चाहा एफडी (FD) से पैसे निकाल भी सकते है। इसी लचीलेपन की वजह से यह सुविधा काफी लोकप्रिय हो रही है।
ऑटो स्वीप फैसिलिटी(Auto Sweep Facility) कैसे काम करती है ?
चलिए अब जानते है,यह सुविधा वास्तव में काम कैसे करती है। ऑटो स्वीप फैसिलिटी(Auto Sweep Facility) में बैंक हमें एक सीमित मात्रा तय करने का विकल्प देता है। इस विकल्प से हम हमारे बचत खाते (Savings Account) में जमा राशि की एक सीमा तय कर सकते है। इस सीमा राशि के ऊपर के सारे पैसे ऑटो स्वीप फैसिलिटी के अनुसार एफडी (FD) में जमा हो जाते हैं। और इस राशि पर एफडी (FD) का ब्याज मिलता है। अगर हमें कभी भी पैसों की जरुरत हो तो इस एफडी (FD)से पैसे वापस बचत खाते (Savings Account) में लेकर इस्तेमाल कर सकते हैं। आप को बस एक बार सीमित मात्रा मात्रा तय करनी होती है,इसके बाद का प्रोसेस ख़ुद-ब-ख़ुद हो जाता है। अभी हम ऑटो स्वीप फैसिलिटी(Auto Sweep Facility) को एक उदाहरण से समजेंगें।
ऑटो स्वीप फैसिलिटी(Auto Sweep Facility) का उदाहरण –
मान लो की आप के बचत खाते (Savings Account) में आप ने ऑटो स्वीप फैसिलिटी(Auto Sweep Facility) को सक्रिय किया है। इस फैसिलिटी की सीमित मात्रा आप ने 20000 तय की है। इसका मतलब जब भी आप के खाते में 20000 से ज्यादा पैसे होंगे तो वह पैसे ख़ुद-ब-ख़ुद एफडी (FD) में बदल जायेंगे। अगर आप के खाते में 50000 है तो 20000 के उपर के 30000 एफ डी (FD) में बदल जायेंगे। और इस 30000 पे आप को एफडी (FD) का ब्याज मिलेगा। और शेष 20000 पे बचत खाते (Savings Account) के दर से ब्याज मिलेगा।
ऑटो स्वीप फैसिलिटी(Auto Sweep Facility) की वास्तविक प्रक्रिया क्रमशः –
1) बचत खाता –
ऑटो स्वीप फैसिलिटी(Auto Sweep Facility) के लिए आप को सब से पहले एक बचत खाते की जरुरत होगी। बैंक में खाता खुलवाते वक्त ऑटो स्वीप फैसिलिटी(Auto Sweep Facility) की सुविधा उस बैंक में है के नहीं इस बारे में पूछ-ताछ जरूर कीजिये।
२) सीमा निर्धारण –
ऑटो स्वीप फैसिलिटी(Auto Sweep Facility) सुविधा शुरू करने के लिए एक सीमा निर्धारण की आवश्यकता होती है। यह सीमा आप अपने हिसाब से तय कर सकते है।
3) अतिरिक्त राशि –
आप ने तय किये राशि के ऊपर की राशि ,अतिरिक्त राशि होती है। यह अतिरिक्त राशि ख़ुद-ब-ख़ुद एफडी में परावर्तित हो जाती है।
4) स्वीप ट्रिगर –
स्वीप ट्रिगर से आप ने तय कियी निर्धारित सीमा के ऊपर की राशि एफडी में परावर्तित हो जाती है।
5) राशि हस्तांतरण –
निर्धारित राशि के उपर की अतिरिक्त राशि स्वीप ट्रिगर से बचत खाते से एफडी में परावर्तित होती है।
इसी को हम राशि हस्तांतरण भी बोल सकते है।
6) एफडी –
बचत खाते से हस्तांतरित राशि एफ डी में परावर्तित हो जाती है। इस राशि पर एफ डी का ब्याज मिलता है।
एक बार सीमा निर्धारित करने पर यह सारी प्रक्रिया अपनेआप हो जाती है।
7)वापसी –
अगर किसी कारन वश आप को पैसे की जरुरत हो तो यह एफ डी आप आसानी ने तोड़ सकते है। और आप के सारे पैसे वापस बचत खाते में ले सकते है।