रेमिटंस क्या होता है ? remittance meaning in hindi

Svg%3E

जब भी हम बैंक से किसी को पैसे भेजते हैं, तब हमें फॉर्म भरते वक्त कुछ संज्ञाए नजर आती है। जैसे कि बेनिफिशियरी का नाम, रेमिटर का नाम इ.।
आज इस लेख के माध्यम से हम रेमिटंस क्या होता है (remittance meaning in hindi) यह जानेंगे।

रेमिटंस का मतलब क्या होता है? (remittance meaning in hindi) –

रेमिटंस मतलब – प्रेषण।

अभी रेमिटंस को और आसानी से समझते है।
प्रेषण यानी की भेजना।
यह ज्यादा तर बैंक के द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली संज्ञा है।

बैंक रेमिटंस मतलब (Bank remittance meaning in hindi) –

यह संज्ञा बैंक खाते में पैसे भरते समय और बैंक खाते से पैसे भेजते समय दिखाई देती है।

अभी हम तीन उदाहरणों के माध्यम से रेमिटंस का हिंदी में क्या मतलब होता है यह जानेंगे। (Remittance meaning in hindi with example)

परिस्थिति 1 –

जब आप खुद के ही बैंक खाते में नकद पैसे भर रहे हो।

तब बैंक फॉर्म में अगले पन्ने पर आप का नाम और आप के बैंक खाते की जानकारी और रकम की जानकारी लिखनी होती है।

इसी फॉर्म के नीचे या ज्यादातर पिछले पन्ने पर रेमिटंस डिटेल्स लिखा होता है।

इसका मतलब बैंक को यह जानकारी चाहिए, कि इस व्यक्ति के खाते पर कौन पैसे भर रहा है।

जैसा कि आप खुद ही खुद के खाते पर पैसे भर रहे हो।

तब रेमिटंस डिटेल्स के सामने आप अपना नाम और आप की जानकारी भरेंगे।

ज्यादा तर बैंक रेमिटंस का नाम,रेमिटंस का मोबाइल नंबर और रेमिटंस की मेल आईडी पूछती है।

यह सब जानकारी रेमिटंस डिटेल्स के सामने लिखने के बाद बैंक आपसे पैसे स्वीकार करता है।

इस परिस्थिति में आप ही बेनिफिशियरी और रेमिटर हो।

जैसा कि आप खुद ही अपने खाते पर कैश द्वारा पैसे भर रहे हो।

तो इस परिस्थिति में बैंक इस लेन देन को कैश रेमिटंस कहता है। आप से कैश लेकर आप ही के बैंक खाते पर पैसे भेजे गए, इसीलिए यह कैश रेमिटेंस (Cash remittance meaning in Hindi) कहलाता है।

अभी हम दूसरी परिस्थिति के बारे में जानेंगे।

परिस्थिति 2 –

मान लो कि आप किसी अन्य व्यक्ति या कंपनी के बैंक खाते में पैसे नकद भर रहे हो।

तब इस परिस्थिति में बेनिफिशियरी डीटेल्स के सामने आप उस व्यक्ति की जानकारी लिखोगे, जिसके बैंक खाते में आप पैसे भर रहे हैं।

और रेमिटंस डिटेल्स के सामने आप अपना नाम और बाकी जानकारी लिखेंगे।

इस परिस्थिति में बैंक आपसे यह जानकारी अवश्य पूछेगा कि यह पैसे किस कारण भर रहे हैं।

यदि यह आपके किसी रिश्तेदार या फैमिली मेंबर का खाता हो तो बैंक ज्यादा कुछ नहीं पूछेगी।

लेकिन यदि यह खाता किसी अन्य व्यक्ति का हो, तो बैंक इस रकम भरने की वजह आपसे अवश्य पूछेगी।

रिश्वत या अन्य कारण से कोई व्यक्ति आपसे पैसे ना ठगे, इसी कारण अवश्य बैंक आपसे जानकारी लेता है।

परिस्थिति 3 –

अभी हम जानेंगे तीसरी स्थिति के बारे में।

मान लो आप किसी व्यक्ति या कंपनी को आपके बैंक खाते से पैसे भेज रहे हो।

तो आपको यह पैसे एनईएफटी (NEFT) या आरटीजीएस (RTGS) के माध्यम से भेजना होते हैं।

इन दोनों फॉर्म में बेनिफिशियरी डीटेल्स और रेमिटर डिटेल्स भरने होते हैं।

बेनिफिशियरी के बारे में अधिक जानकारी के लिए यह लेख आवश्यक पढ़ें।

बेनिफिशियरी क्या होता है ?

इस परिस्थितियों में रेमिटर की जानकारी लिखते समय तीन चीज है।

रेमिटर, रेमिटर का नाम और रेमिटर बैंक।

यहां पर रेमिटर मतलब पैसे भेजनेवाले आप हो।

इसीलिए रेमिटर नाम के सामने, आप का या आप के कंपनी का नाम लिखना है।

रेमिटर बैंक के सामने आपकी बैंक का नाम और बैंक शाखा का नाम लिखना है।

उपरोक्त तीनों उदाहरणों द्वारा हमने बैंक रेमिटंस का हिंदी में क्या मतलब होता है (Bank remittance meaning in Hindi with example) यह जान लिया है।

FAQ : अक्सर पूछे जाने वाले सवाल –

Que 1) रेमिटंस का मतलब क्या होता है? (remittance meaning in hindi)

Ans : रेमिटंस मतलब भेजना। बैंक में से पैसे भेजने को रेमिटंस कहते हैं।

Que 2) रेमिटर का मतलब क्या होता है? ( remitter meaning in hindi)

Ans : रेमिटर मतलब भेजनेवाला। बैंक से पैसे भेजने वाले व्यक्ति या कंपनी को रेमिटर कहते हैं।

Que 3) रेमिटर का नाम मतलब क्या होता है? (remitter name meaning in hindi)

Ans : जब भी कोई व्यक्ति या कंपनी बैंक से दूसरे व्यक्ति या कंपनी को पैसे भेजता है,तब वह पैसे भेजने वाला व्यक्ति रेमिटर होता है। रेमीटर नेम मतलब पैसे भेजने वाले व्यक्ति का नाम।

Que 4) रेमिटर के बैंक का नाम मतलब क्या होता है? (remitter bank meaning in hindi)

Ans : एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे भेजे जाते समय जिस बैंक से पैसे भेजे जा रहे हो, वह बैंक रेमिटर बैंक होता है।

Que 5) हिंदी में रेमिटर क्या होता है? (meaning of remitter in hindi)

Ans : रेमिटर का मतलब प्रेषण। आसान भाषा में रेमिटर याने भेजने वाला।
यह संज्ञा बैंक में पैसों के लेनदेन में इस्तेमाल होती है।

Que 6) रेमिटंस का उदाहरण के साथ हिंदी में क्या मतलब होता है? (Remittance meaning in hindi with example)

Ans : रेमिटंस मतलब भेजना।
इस लेख में आप उदाहरण के साथ रेमिटंस की जानकारी आसान भाषा में प्राप्त कर सकेंगे। रेमिटंस क्या होता है ?

Que 7) बैंक रेमिटंस का हिंदी में क्या मतलब होता है? (Bank remittance meaning in hindi)

Ans : बैंक द्वारा पैसों के लेन-देन के समय पैसे भेजे जाने को बैंक रेमिटेंस कहते हैं।

Que 8) कैश रेमिटंस का हिंदी में क्या मतलब होता है? (Cash remittance meaning in Hindi)

Ans : जब हम नकद रूप में बैंक खाते में पैसे भरते हैं। तब हम कैश रेमिटर कहलाते हैं। और इस लेनदेन को कैश रेमिटंस कहते हैं।

Que 9) बैंक रेमिटंस का हिंदी उदाहरण (Bank remittance meaning in Hindi with example)

Ans : बैंक रेमिटंस के तीन सामान्य उदाहरण है। इस लेख में आप तीनों उदाहरण जानेंगे। रेमिटंस क्या होता है ?

Que 10) इंडियन रेमिटंस का हिंदी में मतलब क्या होता है? (Indian remittance meaning in hindi)

Ans : जब भी कोई भारतीय व्यक्ति भारत के बाहर से भारत में पैसे भेजता है। तब उसे इंडियन रेमिटंस कहते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top