बेनिफिशियरी क्या होता है | beneficiary meaning in hindi

Svg%3E

बेनिफिशियरी मतलब लाभार्थी (beneficiary meaning in hindi ) –

बेनिफिशियरी शब्द हम कई बार सुनते हैं। अक्सर यह शब्द बैंक में सुना जाता है। आज इस लेख के माध्यम से हम बेनिफिशियरी का क्या मतलब होता है यह समझेंगे।

अंग्रेजी भाषा में बेनिफिट का मतलब लाभ होता है और बेनिफिशियरी का मतलब होता है,लाभ पानेवाला – ”लाभार्थी ” ।

अगर बैंक से हमें किसी को पैसे भेजने हो,तो हमें बैंक में एनईएफटी या आरटीजीएस का फॉर्म भरना होता है। अगर हम नेट बैंकिंग इस्तेमाल करते हो तभ भी हमें उस व्यक्ति,संस्था या कंपनी का अकाउंट डिटेल्स दर्ज करना होता है।इन्हीं सारी प्रक्रियाओं में हम बेनिफिशियरी यह शब्द को बार-बार सामने पाते हैं।

जब भी हम किसी को एनईएफटी या आरटीजीएस करते हैं तब हमें बेनिफिशियरी डीटेल्स डालने होते हैं। अगर मान लो कि हम ऑफलाइन तरीके से बैंक में फॉर्म जमा करके एनईएफटी /आरटीजीएस कर रहे हैं,तो हमें फॉर्म भरते वक्त वहां पर बेनिफिशियरी डीटेल्स दिखाता है। इस बेनिफिशियरी डीटेल्स के सामने हमें जिस किसी को पैसे भेजने हैं,उस व्यक्ति या संस्था का नाम,उनका खाता क्रमांक लिखना होता है। इसी के साथ में उनके बैंक का नाम और बैंक का आईएफएससी लिखना होता है।

बेनेफिशरी मतलब बेनिफिट पाने वाला ।हम पैसे भेज रहे हैं और वह व्यक्ति या संस्था वह पैसे प्राप्त कर रहे है,मतलब वह उस पैसे का लाभ ले रहे है। मतलब इस परिस्थिति में वह व्यक्ति या संस्था ‘बेनिफिशियरी’ है।

रिमिटर मतलब प्रेषक/भेजनेवाला (remitter meaning in hindi) –

अभी-अभी हमने बेनिफिशियरी का मतलब समझ लिया अब हम समझेंगे रिमिटर का मतलब क्या होता है।

जब भी हम बैंक में पैसे जमा करते हैं,या बैंक से किसी को पैसे भेजते हैं तब वहां पर जो भी फॉर्म हम भरते हैं,उस फॉर्म में रिमिटर डिटेल्स लिखा होता है। रिमिटर डिटेल्स में क्या लिखना होता है, यह हमें कई बार समझ में नहीं आता है।

रिमिटर मतलब जिसके खाते से पैसे बेनिफिशियरी को जा रहे हैं,वह व्यक्ति या संस्था।

मान लो आप की कंपनी से आप पैसे ABC कंपनी को भेज रहे हो,तो आपकी कंपनी इस घटना रिमिटर है। इसके आगे आप जब भी बैंक में कोई फॉर्म भर रहे होंगे, तब रिमिटर के आगे आपको उस व्यक्ति या संस्था का नाम लिखना है, जिसके खाते से पैसे आगे भेजे जाने वाले हैं। और बेनिफिशियरी के आगे आपको उस व्यक्ति या संस्था का नाम लिखना है जो व्यक्ति या संस्था वह पैसे प्राप्त करने वाले है।

बेनेफिशरी और रिमीटर में फर्क (Difference Between Beneficiary and Remitter) –

अब हम बेनेफिशरी और रिमीटर में क्या फर्क होता है, यह जानेंगे।

बेनिफिशियरी मतलब जो पैसे प्राप्त करता है वह व्यक्ति और संस्था। पैसे भेजनेवाला व्यक्ति या संस्था रिमीटर होती है।

बेनेफिशरी लाभार्थी होता है और रिमिटर लाभदाता होता है।

जब भी आप बैंक में एनईएफटी /आरटीजीएस के फॉर्म भर रहे होंगे तब आपको उस फॉर्म में बेनिफिशियरी नाम या बेनिफिशियरी अकाउंट या बेनिफिशियरी आईडी यह लिखा होगा, इसके सामने लाभार्थी की जानकारी लिखनी है।

और जब बैंक में फॉर्म भरते वक्त रिमीटर डिटेल्स यह लिखा दिखेगा तब उसके सामने हमें रिमीटर का नाम मतलब जिसके खाते से पैसे कटने वाले हैं ,उस व्यक्ति या संस्था का नाम लिखना है। रिमीटर अकाउंट के सामने हमें रेमीटर के खाते के बैंक डिटेल्स लिखने होते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top