यूटीआर नंबर (UTR Number) का क्या मतलब है?

यूटीआर नंबर (UTR Number) –

जब एक बैंक खाते से दुसरे बैंक खाते में पैसे भेजे जाते है ,तब इस लेन देन को बैंक द्वारा जारी किये नंबर को यूटीआर नंबर (UTR Number) बोला जाता है।

यूटीआर नंबर (UTR Number) Unique Transaction Reference Number का संक्षिप्त रूप है। बैंक का हर लेन-देन एक दूसरे से निराला होता है। इन सभी लेन देन का हिसाब ठीक से रखने के लिए बैंक सभी लेन-देन को निराला नंबर जारी करता है।इस युनिक (Unique) नंबर की मदद से लेन-देन के रिकॉर्ड दर्ज करने में आसानी होती है।

यूटीआर नंबर (UTR Number) के दिखने में कैसे होता है ? यूटीआर नंबर (UTR Number) से लेन-देन की जानकारी कैसे मिलती है ? यूटीआर नंबर (UTR Number) के कितने प्रकार है ?यूटीआर नंबर (UTR Number) का बैंकिंग में इतना महत्व क्यों है ?

यह सब आज हम इस लेख से समझेंगे।

यूटीआर नंबर (UTR Number) का महत्व –

मान लो की हम ने एनईएफटी (NEFT) या आरटीजीएस (RTGS) के जरिये किसी को पैसे भेजे है। हमारे खाते से पैसे कट चुके है। लेकिन सामने वाले के बैंक खाते में जमा नहीं दिख रहे है। तो इस स्थिति में हम बैंक में इस बात की पूछताछ करेंगे। तब बैंक अधिकारी हम से यूटीआर नंबर (UTR Number) की मांग करते है। बैंक अधिकारी इस यूटीआर नंबर (UTR Number) को बैंक के सिस्टम में डाल कर उस लेन-देन की स्थिति की जानकारी हमे बता देते है।

हर लेन -देन का यूटीआर(UTR) अलग और विशिष्ट नंबर होता है। इसी विशिष्ट नंबर के कारन बैंक सारे लेन -देन के रिकार्ड आसानी से बनाती है।

यूटीआर नंबर (UTR Number) कब जारी होता है ?

बैंक एनईएफटी (NEFT) और आरटीजीएस (RTGS) लेनदेन में यूटीआर नंबर (UTR Number) जारी करता है। इन दोनों लेनदेन में जारी होनेवाला यूटीआर नंबर (UTR Number) अलग अलग होता है।

एनईएफटी (NEFT) लेनदेन में 16 अंकों का यूटीआर नंबर (UTR Number) जारी होता है।

आरटीजीएस (RTGS) लेनदेन में 22 अंकों का यूटीआर नंबर (UTR Number) जारी होता है।

यूटीआर नंबर (UTR Number) को एईपीएस(AePS),आईएमपीएस (IMPS) और यूपीआई (UPI) लेनदेन के लिए जारी नहीं किया जाता है। एईपीएस (AePS),आईएमपीएस (IMPS) और यूपीआई (UPI) के लेनदेन में जारी होने वाले नंबर को ट्रांज़ैक्शन नंबर या रेफेरेंस नंबर कहा जाता है। यह रेफरेन्स नंबर 12 अंको का होता है।

यूटीआर नंबर (UTR Number) में 16 अंकों द्वारा दर्शाने वाली जानकरी –

एनईएफटी (NEFT) ट्रांज़ैक्शन में 16 अंको का यूटीआर नंबर (UTR Number) जारी होता है। इस यूटीआर नंबर (UTR Number) के पहले 4 अंक पैसे भेजनेवाले के बैंक के आईएफएससी (IFSC) नंबर को दर्शाते है। अगला 1 अंक एनईएफटी (NEFT) ट्रांज़ैक्शन में इस्तेमाल हुए सर्वर की जानकारी दर्शाता है। इस के आगे वाले 2 अंक साल दर्शाते है। अभी 2024 साल चल रहा है तो इसके अंत के 2 अंक 24 यूटीआर नंबर (UTR Number) में लिखे जायेंगे। इसके बाद के 3 अंक लेनदेन की तारीख़ दर्शाते है। यह तारीख़ जुलियन दिन संख्या फॉर्मेट में लिखी होती है।यूटीआर नंबर (UTR Number) के अंतिम 6 अंक उस लेनदेन की अनुक्रम संख्या (Sequence Number) को दर्शाते है।

4 अंक = आईएफएससी (IFSC) नंबर

1 अंक = सर्वर

2 अंक = साल

3 अंक = तारीख

6 अंक = अनुक्रम संख्या

यूटीआर नंबर (UTR Number) में 22 अंकों द्वारा दर्शाने वाली जानकरी –

आरटीजीएस (RTGS) ट्रांज़ैक्शन में 22 अंको का यूटीआर नंबर (UTR Number) जारी होता है। इस यूटीआर नंबर (UTR Number) के पहले 4 अंक पैसे भेजनेवाले के बैंक के आईएफएससी (IFSC) नंबर को दर्शाते है। अगला 1 अंक R होता है । यह आरटीजीएस (RTGS) ट्रांज़ैक्शन को दर्शाता है। R के अगला अंक लेन-देन का चैनल दर्शाता है। इस के आगे वाले 8 अंक आरटीजीएस (RTGS) ट्रांज़ैक्शन की तारीख़ साल दिन महीना इस तरीके से दर्शाते है।अंतिम 8 अंक उस लेनदेन की अनुक्रम संख्या (Sequence Number) को दर्शाते है।

4 = आईएफएससी (IFSC) नंबर

1 = R

1 = लेन-देन का चैनल

8 = तारीख़

8 = अनुक्रम संख्या

FAQ –

1. यूटीआर नंबर (UTR Number) में कितना समय लगता है ?

उत्तर – एनईएफटी (NEFT) और आरटीजीएस (RTGS) लेनदेन (Transaction) के समय ही यूटीआर नंबर (UTR Number) जारी हो जाता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top